Tuesday, April 29, 2025

शामली में सड़क हादसे में दो PNB बैंक कर्मियों की मौत, आरोपी चालक कैंटर छोडकर हुआ फरार

जलालाबाद। जलालाबाद गंगोह मार्ग पर अहमदपुर पुलिया के निकट एक कार व टैंकर की जोरदार भिंडन्त हो गई, जिसमें कार सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मृतक युवकों की पहचान बैंककर्मियों के रूप में हुई है, जो जलालाबाद में पंजाब नैशनल बैंक में कार्यरत थे।

तीनों युवक शनिवार की देर रात गंगा यमुना संगम गन्देवडा से लौट रहे थे। हादसा कोहरे के चलते होना बताया जा रहा है। घटना से मृतक युवकों के परिवार में कोहराम मचा है।

यूपी में 15 आईपीएस अफसरों का तबादला, अजय पाल और वृंदा शुक्ला समेत 10 ज़िलों के पुलिस कप्तान बदले
जलालाबाद पंजाब नेशनल बैंक के दो कर्मचारी आकाश चौहान पुत्र अनिल चौहान निवासी रूडकी व केशव त्यागी पुत्र किशन कुमार निवासी आकापुर टियाना थाना बीबी नगर बुलन्दशहर अपने एक अन्य साथी उदय चौधरी के साथ शनिवार की देर शाम अपनी आई 2 कार यू के 8 ए जी 957 से गन्देवडा संगम घाट पर घूमने के लिए गये थे।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में दबंग युवक ने अवैध हथियार के साथ फोटो भेजकर युवक को दी धमकी

देर रात लगभग 12 बजे वह वहां से वापस जलालाबाद लौट रहे थे, जब वह अहमदपुर पुलिया के निकट पहुंचे तो उनकी कार कोहरे के चलते सामने से आ रहे सरिये से भरे एक आयशर कैंटर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड गये, जिसमें आगे की तरफ बैठे आकाश व केशव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका ने काटा प्रेमी का गुप्तांग, प्यार में दिए धोखे का अंजाम, अस्पताल में भर्ती
घटना की जानकारी किसी वाहन चालक द्वारा जलालाबाद पुलिस को दी, जिसके बाद जलालाबाद पुलिस व डायल 112 मौके पर पहुंची व एंबुलेंस बुलाकर मृतक युवकों व गम्भीर घायल को थानाभवन चिकित्सालय भिजवाया व युवकों की पहचान के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

मुज़फ्फरनगर में साले ने साथियों से करा दी जीजा की पिटाई,ससुराल वालों से चल रहा है झगड़ा

तीनों युवकों के परिजन सुबह 4 बजे जलालाबाद पहुच गये। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि हाल ही में दोनों युवकों की पंजाब नेशनल बैंक जलालाबाद शाखा में नियुक्ति हुई है। यह उनकी पहली पोस्टिंग थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय