Sunday, December 22, 2024

शामली में सड़क हादसे में दो PNB बैंक कर्मियों की मौत, एक साथी गंभीर

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में तेज रफ्तार कहर देखने को मिला है। जहाँ देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में एक कार आ गई।जिसमे कार में सवार पीएनबी बैंक में कार्यरत दो पीएनबी बैंक कर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई वही उनका एक साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। वही घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक कर्मियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों व बैंक के अधिकारियो को घटना की सूचना दे दी है। जहा बैंक कर्मियों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही बैंक स्टाफ में भी शोक की लहर है।

 

मुज़फ्फरनगर में एसओजी के सिपाही ने अंजाने में पीट दिया भाकियू नेता का भाई, किसानों ने थाने में दे दिया धरना

आपको बता दें कि पूरा मामला थाना थानाभवन क्षेत्र के थानभावन गंगोह मार्ग का है।जहा देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क से गुजर रही एक कार में जोरदार टक्कर मार दी।जिसमे कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनका एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त ही और घायल युवक को चिकित्सा हेतु अस्पताल भेजा। मृतकों की शिनाख्त केशव और आकाश निवासी जिला बुलंदशहर के रूप में की गई।

 

मुजफ्फरनगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास,अफसर बोले- कोर्ट का है स्टे !

जिनमें से मृतक केशव पीएनबी बैंक की जलालाबाद शाखा रिकवरी एजेंट और मृतक आकाश भी पीएनबी बैंक में ही जूनियर मैनेजर के पद पर तैनात था।बताया जा रहा है कि दोनो बैंक कर्मी अपने एक अन्य साथी के साथ गंदेवदा संगम से वापस लौट रहे थे।पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। बैंक कर्मियों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही पीएनबी बैंक के समस्त स्टाफ में भी शोक की लहर व्याप्त है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय