गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने बुधवार की रात में अलग-अलग मुठभेड़ में दो शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही लुटेरे पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। खास बात यह है कि दोनों ही लुटेरे दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में स्थित झुग्गी बस्ती के निवासी हैं और इनमें एक एलएलबी का छात्र है। दोनों लुटेरों पर दिल्ली एनसीआर में लूट में चेन स्नैचिंग की कई वारदातों दर्ज है। उनके कब्जे से दो तमंचे, एक स्कूटी एक मोटरसाइकिल तथा 17400 की नकदी बरामद हुई है। दोनों ही लुटेरों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि थाना लिंकरोड पुलिस टीम त्यौहारों के दृष्टिगत रखते हुये लूट व स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान कर रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी सवार संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया। वह पुलिस पार्टी को देखकर वापस भागने लगा। शक के
आधार पर पुलिस टीम ने पीछा किया और रामपुरी रेलवे लाइन के किनारे स्कूटी फिसल कर गिर गई। जिसके बाद युवक ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई जिसमें उसके बाएं पैर में गोली जा लगी। घायल ने पूछताछ में अपना नाम जतिन चौहान उर्फ सोनू झुग्गी सुंदर नगरी थाना नंद नगरी जिला उत्तर पूर्वी दिल्ली बताया। पूछताछ में उसने यह भी बताया कि वह एलएलबी का छात्र है और जुआ खेलने का शौक है। जुए में करीब एक लाख रुपए हार गया था। उसकी भरपाई और अपने शौक पूरा करने के लिए मोबाइल एवं चेन स्नैचिंग करता है। उसने बताया कि वह राह चलते व्यक्तियों को लूट का माल बेच देता है, उससे जो भी पैसे मिलते हैं, उसको खर्च कर अपने शौक पूरे करता हूं। अभियुक्त द्वारा थाना लिंक रोड, इन्दिरापुरम, साहिबाबाद, शालीमार गार्डन आदि क्षेत्र में कई स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल रहने का जुर्म कबूल किया है।
दूसरे मुठभेड़ थाना शालीमार गार्डन इलाके में हुई। इसमें एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शालीमार गार्डन पुलिस जीडीए मार्केट सेक्टर तीन के सामने राजेंद्र नगर की तरफ से आने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मोटर साइकिल सवार व्यक्ति राजेंद्र नगर की ओर से आता दिखाई दिया, जिनको चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुका और अपनी बिना नंबर की मोटर साइकिल को तेजी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो पुलिस टीम को अपने पीछे आते देख भाग रहे बदमाश के द्वारा मोटर साइकिल को तेजी से भगाने के कारण मोटर साइकिल गाजियाबाद-दिल्ली वजीराबाद रोड के किनारे कच्चा रास्ता होने के कारण फिसल कर गिर गई। पुलिस पार्टी को पीछे आते देख भाग रहे बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर सीधा फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी पर फायर कर रहे बदमाश के पैर में गोली लग गईं। जिससे वह घायल हो गया । गिरफ्तार युवक जुगल निवासी के ब्लॉक सुंदर नगरी दिल्ली है।