देहरादून। उत्तराखंड शासन ने दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। संयुक्त सचिव श्याम सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार सविन बंसल को अपर सचिव-आपदा प्रबंधन, कृषि एवं किसान कल्याण, परियोजना प्रबंधक-यूईएपी/यूडीआरपी/यूडीआर पी-अतिरिक्त अनुदान से हटाकर अपर सचिव-ग्राम्य विकास, आयुक्त-ग्राम्य विकास बनाया गया है।
इसी तरह आनन्द स्वरूप से अपर सचिव-ग्राम्य विकास, निर्वाचन, आयुक्त-ग्राम्य विकास बदलकर अपर सचिव-आपदा प्रबंधन, कृषि एवं किसान कल्याण, परियोजना प्रबंधक-यूईएपी/यूडीआरपी/यूडीआर पी-अतिरिक्त अनुदान की जिम्मेदारी दी है।