देवबंद। कोहरे के चलते दो वाहन भायला रेलवे फाटक के समीप आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। यह गनीमत रही की हादसे कोई चोटिल नहीं हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह भायला रेलवे फाटक के समीप रणखंडी मार्ग पर पिकअप सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से टकरा गया। गनीमत यह रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन दोनों वाहनों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोहरा अधिक होने के कारण दोनों वाहन आपस में टकरा गए। हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को रास्ते से हटवाकर आवागमन को सुचारु कराया। पुलिस का कहना है कि चालकों के बारे में जानकारी की जा रही है।