नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान तो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने लूटपाट और चोरी की कई वारदातें की है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना एक्सप्रेस वे पुलिस आज सुबह को छपरौली गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने शक होने पर उन्हें रुकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि बदमाश रुकने की बजाए भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया। उन्होंने बताया कि कुछ दूर जाकर बदमाशों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। अपर उपायुक्त ने बताया कि अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चला दी। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।
मुज़फ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉले की चपेट में आकर बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल
पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश नितिन पुत्र सुशील उम्र 22 वर्ष निवासी नंद ग्राम जनपद गाजियाबाद के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसका दूसरा साथी मोहन उर्फ मोनू पुत्र बृजपाल निवासी जनपद बागपत उम्र 24 वर्ष मौके से भाग गया था। पुलिस ने पीछा करके उसे पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त होने वाली मोटरसाइकिल विभिन्न जगहों से लूटे हुए पांच मोबाइल फोन आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट और चोरी की कई वारदातें की है। दोनों बदमाशों के खिलाफ गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के थानों में विभिन्न मामलों में 10 मुकदमे दर्ज हैं।