नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है। इसके अलावा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-41 के पास एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी
जानकारी के अनुसार दादरी रेलवे स्टेशन पर आकाश कुमार उम्र 28 वर्ष ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं थाना बिसरख क्षेत्र में एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। थाना बिसरख पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।