देवबंद (सहारनपुर)। बाइक पर सवार होकर विवाह समारोह में जा रहे दो दोस्त ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का देवबंद सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्हें हायर केयर सेंटर रेफर कर दिया गया।
ग्रामीण भारत की साक्षरता दर में शानदार तेजी, साक्षर महिलाओं की संख्या बढ़ी-जयंत चौधरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव इमलिया निवासी दीपक पुत्र योगेंद्र और सुहैल पुत्र फाजिल बाइक पर सवार होकर अब्दुल्लापुर थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर में एक परिचित के यहां हो रहे विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह सांपला रोड पर ईंट-भट्टे के निकट पहुंचे तो सामने से आ रही ट्रैक्टर- ट्रॉली ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर, बदमाश की गोली लगने से दरोगा हुआ घायल
जिसमें दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर- ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।