देवबंद (सहारनपुर)। उप जिलाधिकारी कार्यालय में विशेष अदालत का आयोजन कर 50 से अधिक वादों का दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर निस्तारण किया गया।
मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश
उप जिलाधिकारी दीपक कुमार और न्यायिक उप जिलाधिकारी श्वेता पांडे द्वारा मजिस्ट्रेट कोर्ट में लंबित मुकदमों की सुनवाई की गई। प्रशासन द्वारा लंबित वादों के निस्तारण हेतु लगाई गई विशेष लोक अदालत में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपने-अपने मुकदमों की पैरवी की।
सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा
एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि विशेष अदालत में कुर्रे बंटवारे, खतौनी, धारा 24 पैमाइश आदि से संबंधित 50 वादों का निस्तारण किया गया है, ज्यादातर वाद का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर कराया गया है। बताया कि डीएम मनीष बंसल की पहल पर जनपद की ज्यादातर तहसीलों में छोटे-छोटे विवादों को आपसी सहमति से निपटाने के लिए लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में जमीन संबंधित विवाद भी समाप्त होंगे।