गाजियाबाद। लोनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान आंध्र प्रदेश से चोरी छुपे गांजा लाकर लोनी में बेचने वाले भाई-बहन को ट्रानिक सिटी थाना क्षेत्र के राम पार्क कालोनी से गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने 19 किलो गांजा बरामद किया है। दोनों अपने परिजनों के साथ मिलकर नशे का कारोबार करते हैं।
सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहिद और आफरीन बताया है। पूछताछ में शाहिद ने बताया कि आफरीन उसके मामा असगर की लड़की है, उसकी मामी नौशाद वानो उर्फ असगरी व मामा असगर उससे गांजा आर्डर पर मंगाते हैं।
मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश
वह आंध्र प्रदेश से ट्रकों से गांजा लाकर अपने मामा व मामी को देता था। मामा व मामी इसके बदले में रुपये देते थे। इसमें से वह थोड़ा-थोड़ा निकालकर छोटे-छोटे पैकेट बनाकर चोरी छुपे राह चलते व्यक्तियों को बेच देते हैं।