Saturday, January 4, 2025

ऊधमसिंहनगर: पुलिस ने स्मैक तस्कर को एनकाउंटर में गोली मारकर किया गिरफ्तार

ऊधमसिंहनगर: किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक तस्कर रिफाकत हुसैन को एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया। उत्तराखंड पुलिस अब उत्तर प्रदेश पुलिस की शैली में ऊधमसिंहनगर जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में “ऑपरेशन लंगड़ा” चला रही है। इसी क्रम में, आज पुलिस ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र में कुख्यात नशा तस्कर रिफाकत हुसैन को एनकाउंटर में गोली मारकर पकड़ा।

रिफाकत हुसैन पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई थानों में हत्या, बलवा, और लूट के 15 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल अपराधी के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और लगभग 1 किलो स्मैक बरामद किया। 1 किलो स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पिछले चार महीनों में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में, पुलिस ने 10 बेखौफ बदमाशों को गोली मारकर “ऑपरेशन लंगड़ा” के तहत गिरफ्तार किया।

गोली लगने से घायल अपराधी को इलाज के लिए जब पुलिस स्थानीय चिकित्सालय में लेकर पहुंची, तो थोड़ी ही देर में सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी वहां पहुंचे। घायल बदमाश ने एसएसपी से कहा, “साहब, मैं नए साल पर कसम खाता हूं कि अब मैं अपराध की दुनिया से तौबा कर लूंगा।” जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में “ठोको पुलिस” की कार्रवाई से कानून का इकबाल बुलंद हो रहा है और अब अपराधियों के दिलों में पुलिस और उनकी गोली का खौफ कायम हो गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!