मेरठ। मेरठ में सीसीएसयू एवं संबद्ध कॉलेजों में स्नातक (यूजी) और परास्नातक (पीजी) विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म बुधवार से भरने शुरू होंगे, जो 23 नवंबर तक भर सकेंगे। विवि ने अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर कोर्स पूरा कराने और 10 दिसंबर तक प्रैक्टिकल के अंक पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश दिए हैं, ताकि 20 दिसंबर में परीक्षा शुरू हो सके।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कॉलेजों में संचालित बीए, बीएससी, बीकॉम विषम सेमेस्टर की परीक्षा के फार्म वेबसाइट www.cesuniversity.ac.in पर आठ नवंबर से ऑनलाइन भरे जाएंगे। फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर होगी।
भरे हुए फार्म कॉलेज में 25 नवंबर तक जमा कराने होंगे। कॉलेजों को 28 नवंबर तक फार्म परीक्षा विभाग में जमा करने होंगे। 10 दिसंबर तक प्रैक्टिकल कराकर अंक अपलोड करने होंगे। जो कॉलेज प्रैक्टिकल के अंक अपलोड नहीं करेगा, उसके प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे।