सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़क हादसों में सबसे ज्यादा जान बाइक सवारों की जा रही है। जनपद में आज सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना सरसावा के तहत अंबाला रोड़ पर एक बाइक के बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा जाने से बाइक सवार 48 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र बिजेंद्र कुमार और उसके चाचा 62 वर्षीय पवन कुमार पुत्र बलवंत की मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
थानाध्यक्ष सरसावा सत्येंद्र राय के मुताबिक चाचा-भतीजे बाइक से हरियाणा की ओर से सहारनपुर आ रहे थे कि गांव झबीरन मोड़ के पास उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई थी। दोनों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। एक ही परिवार के दो लोगो की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।