Thursday, December 19, 2024

उत्तराखंड में अमृत 2.0 के तहत 23 शहरों का खास प्लान से होगा विकास

देहरादून। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को सचिवालय में स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएचपीएससी) की बैठक की। इस दौरान अमृत 2.0 के तहत 23 शहरों के लिए जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान का अनुमोदन किया गया।

इससे पहले अनुमोदित द्वितीय श्रेणी के 10 निकायों के अलावा तृतीय श्रेणी के 13 अन्य निकायों में मास्टर प्लान बनाने और कैपेसिटी बिल्डिंग को लेकर कार्ययोजना को अनुमोदित किया गया। इनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, गोपेश्वर, टनकपुर, विकासनगर, लक्सर, श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, बाजपुर, सितारगंज, गदरपुर और उत्तरकाशी शामिल हैं।

अमृत 2.0 की उप योजना जीआईएस बेस्ड मास्टर प्लान केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त है। बैठक में सचिव डॉ. अहमद इकबाल सहित शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नियोजन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय