शामली। छात्रवृत्ति नही मिलने से परेशान छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर संबंधित विभाग पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। छात्रों ने संस्थागत व सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की छात्रवृत्ति रोकने व प्राईवेट व महंगे संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की समय से छात्रवृत्ति जारी करने की शिकायत की है।
गुरूवार को छात्र मनीष कालखंडे, केशव मलिक, अंकुश बालियान, हिमांशु, अनमोल और वाशु आदि ने शामली कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम दफ्तर पर शिकायत की। छात्र मनीष कालखण्डे ने बताया कि निजी कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की छात्रवृत्ति समय से आ जाती है, लेकिन संस्थागत व सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को विभिन्न त्रुटियां बताकर छात्रवृत्ति से वंचित कर दिया जाता है। उन्होंने दावा करते हुए बताया कि इस बार भी करीब 2 हजार स्टूडेंट छात्रवृत्ति से वंचित रह गए हैं। छात्रों ने अधिकारियों से शिकायत कर छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने की मांग की है।