मेरठ। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत आज रविवार को बाजारों और अस्पतालों में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।
मुज़फ्फरनगर में मीनाक्षी स्वरुप का निरीक्षण जारी, गैरहाज़िर कर्मियों का वेतन काटने के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नोडल अधिकारी मिशन शक्ति जनपद मेरठ (डा0 राकेश कुमार मिश्रा), एन्टी रोमियो प्रभारी के निर्देशन में जनपद मेरठ की समस्त थानों की एण्टीरोमियों टीम, शक्ति दीदी, महिला बीट पुलिस अधिकारी द्वारा बाजारों, अस्पतालों में बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को विभिन्न हेल्प लाइन न0 1090,112,1098,181,1076,1930,102,108 की जानकारी दी गई।
मुज़फ्फरनगर में करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं हुई राजवाहों की सफाई, एसडीएम की जांच में खुली पोल
इस दौरान महिलाओं को महिला केंन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्य मंत्री कन्या सुमन्गला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैकिग करस्पोंडेट सखी आदि व छात्राओं को गुड टच बैड टच के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं व बालिकाओं को कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीडन, बाल श्रम, साईबर अपराध से सम्बन्धित कानूनी प्राविधानो के सम्बन्ध मे जागरूक किया।