Wednesday, April 16, 2025

शामली में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना एएचटीयू व संयुक्त टीम ने चलाया जागरुकता अभियान

शामली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना एएचटीयू व संयुक्त टीम द्वारा जनपद में बाल श्रम, जेंडर अभियान, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति ,नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूल, कालेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

 

सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति एवं एक युद्ध नशे के विरुद्ध व मानव तस्करी अभियान के क्रम में क्षेत्र के अन्तर्गत बस स्टैंड एवं मुख्य बाजारों में अभियान चलाया गया।

 

इस अभियान के तहत थाना एएचटीयू  से प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार, विजयपाल सिंह, प्रमोद कुमार द्वारा दुकानों बस स्टैंड आदि बडे संस्थान तथा उनके आस-पास के क्षेत्रों में चेकिंग,निरीक्षण कर दुकानदारों एवं आम जनमानस को नाबालिक बालकों से मजदूरी आदि न कराने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिये गये।

 

पुलिस टीम द्वारा जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जेंडर जन जागरूकता अभियान व नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं को जागरूक किया।

 

इस संबंध में छात्र छात्राओं को नशे से दूर रहने व नशे के दुष्प्रभाव से अवगत करवाया। इस दौरान 1098 से रतन सिंह व गजाला त्यागी, नीलम सैनी, प्रधानाचार्य गीता देवी, आनंद प्रसाद मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  महिलाओं की आवाज बनीं आयोग सदस्य डॉ. हिमानी अग्रवाल, शामली कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान दिए सख्त निर्देश
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय