राजगढ़। जीरापुर थाना क्षेत्र में माचलपुर रोड़ स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर से अज्ञात बदमाश पीछे की खिड़की तोड़कर भगवान के चांदी के बर्तन, मुकुट, सिंहासन, जनेउ, दानपेटी और नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने बुधवार को मौका-मुआयना कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया।
थाना प्रभारी मुकेश गौड़ के अनुसार मंदिर पुजारी ग्राम भण्डावद निवासी सत्यनारायण (40) पुत्र रामनारायण शर्मा ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाश माचलपुर रोड़ स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में पीछे की खिड़की तोड़कर परिसर में दाखिल हुए और राज मंदिर का ताला तोड़कर 20 नग चांदी के कटोरा-कटोरी, 2 नग चांदी के जनेउ, 2 तस्तरी, चांदी के छोटे-छोटे सिंहासन, पांच पीतल के मुकुट जिन पर सोने की पाॅलिश थी, नकदी सहित दानपेटी चोरी कर ले गए।
बुधवार सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचने पर चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका- मुआयना कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।