नई दिल्ली। बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। दमकल की करीब 24 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बुधवार को बताया कि बीती रात 10.30 बजे सूचना मिली कि नरेला स्थित जूता चप्पल बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लगी है। सूचना के बाद दमकल की एक के बाद एक कर 24 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग इतनी भीषण थी कि आसपास की फैक्ट्रियों के भी उसकी चपेट में आने आशंका बन गई थी। इसलिये एहतियातन आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया। साथ ही पूरे इलाके में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई, ताकि शॉर्ट सर्किट के कारण आग न फैले।
पुलिस के मुताबिक घटन के वक्त उस फैक्ट्री के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था, जिसके चलते किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि अंदर रखा हुआ सारा समान जलकर खाक हो गया है।