मेरठ। आज से शुरू हुई उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए रोडवेज की परीक्षा स्पेशल बसें चलेगी। परीक्षार्थियों को जिले के सभी कस्बों से सुबह 5.30 बजे बसें मिलेंगी। मेरठ, मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में सुबह से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी। छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम ने बोर्ड परीक्षा स्पेशल बसें चलाने की कार्य योजना बनाई है। इन बसों पर आगे शीशे पर परीक्षा स्पेशल का बोर्ड लगा होगा। सिटी बसों के अलावा रोडवेज की बसें जिले के सभी कस्बों से चलेगी। रात्रि दस बजे तक बसें उपलब्ध रहेगी।
मेरठ एआरएम विपिन सक्सेना ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए महानगर में भी बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। मेरठ डिपो के केंद्र प्रभारी संचालन सतपाल सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा स्पेशल बसें चलेगी। देहात के गांव खेडा, रार्धना और भमौरी से सुबह परीक्षार्थियों को बसें मिलेगी।