प्रयागराज। यूपी बोर्ड के 2024 में परीक्षा देने वाले 10वीं एवं 12वीं के परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क जमा करने तथा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की तिथि को बढ़ा दिया गया है। ऐसे ही शैक्षिक सत्र-2023-24 के कक्षा 9 एवं 11 के अभ्यर्थियों की विद्यालयों में पंजीकरण शुल्क जमा करने की भी तिथि बढ़ाई गई है। यह जानकारी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने दी।
सचिव ने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि अब निर्धारित तिथियों के अनुरूप सत्र 2023-24 में कक्षा 9 व 11 के अग्रिम पंजीकरण एवं परीक्षा वर्ष 2024 के कक्षा 10 व 12 के अभ्यर्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
सचिव के मुताबिक, संस्था के प्रधान द्वारा कक्षा 9 व 11 में अध्ययनरत छात्रों के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रू. प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने एवं छात्रों के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर है। छात्रों के विवरणों की जांच करने की अवधि 11 से 13 सितम्बर तक रहेगी। ऑनलाइन अपलोड विवरण में जांचोपरान्त संशोधन 14 से 20 सितम्बर तथा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली व कोषपत्र की एक प्रति परिषद कार्यालय में भेजे जाने के लिए डीआईओएस कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर निर्धारित है।
इसी प्रकार कक्षा 10 व 12 के छात्रों के लिए 10 अगस्त के बाद प्रति छात्र सौ रूपये विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर है तथा विलम्ब शुल्क के साथ छात्रों के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर है। वेबसाइट पर अपलोड विवरणों को चेक करने की अवधि 11 से 13 सितम्बर तथा संशोधन करने की अवधि 14 से 20 सितम्बर निर्धारित है। अंत में डीआईओएस कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है।