Wednesday, July 3, 2024

यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू, नकल रोकने को CCTV से निगरानी

गाजियाबाद। आज से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो गई हैं। कुल 53000 परीक्षार्थी 67 केंद्र पर दो शिफ्टों में परीक्षा देंगे। इनमें से एक केंद्र डासना जेल में भी बनाया गया है। इसके लिए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

प्रशासन का पूरा प्रयास है कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएं जिसके लिए प्रशासन की तरफ से 66 केंद्र व्यवस्थापक, 66 बाह्य केंद्र व्यस्थापकों के साथ जिलाधिकारी ने 66 स्टैटिक, 12 जोनल और 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया है ताकि नकल विहीन परीक्षा के साथ ही पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराई जा सकें।

डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज से यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो गई हैं। इसके लिए जिले में कुल 67 केंद्र बनाये गए हैं जिसमें से एक सेंटर डासना जेल में बनाया गया है जबकि 66 अन्य सेंटर बनाए गए हैं।

इन केंद्रों पर कुल 55000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिनमें से 28000 परीक्षार्थी हाई स्कूल के परीक्षार्थी हैं जबकि 25000 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सभी केंद्रों पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा परीक्षार्थियों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है क्योंकि उन्हें मालूम है इस बार प्रशासन हर हाल में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराएगा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय