खतौली। बालाजी पुरम कॉलोनी स्थित बालाजी मंदिर पर ताला लगाए जाने की सूचना पर मौहल्ले वालों के विरोध प्रदर्शन करने पर कोतवाली पुलिस को मौके पर आकर मामला संभालना पड़ा।
जानकारी के अनुसार कस्बे की बालाजीपुरम कॉलोनी में श्रीबाला धाम ट्रस्ट द्वारा बालाजी मंदिर का निर्माण वर्ष 2013 में कराया गया था। मार्च 2023 में मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्वक की गई थी। मंदिर के लिए जमीन समाजसेवी पवन अग्रवाल द्वारा दान की गई थी।
मंदिर के पुजारी मुकेश शर्मा द्वारा शनिवार को मंदिर के गेट पर ताला लगाते देख कॉलोनी में रहने वाले परिवारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। गेट पर ताला लगाए जाने के विरोध में श्रद्धालु मंदिर परिसर में ही धरने पर बैठ गए। हंगामें की सूचना पर कोतवाल मुकेश कुमार ने मौके पर आकर मामले की जानकारी लेकर लोगों को शांत किया। मंदिर में ताला लगने का विरोध करने वालों में राकेश प्रजापति, नितिन अग्रवाल, श्रीमती सीमा, नेहा, मीरा शर्मा, यश अग्रवाल आदि मौहल्ले वाले शामिल रहे।