Saturday, May 10, 2025

उर्मिला पोसवाल मोरना गन्ना समिति की निर्विरोध चैयरमैन निर्वाचित

मोरना। गन्ना विकास समिति मोरना के चुनाव में उर्मिला पोशवाल निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुई हैं. साथ ही ऋषिपाल उपसभापति निर्वाचित हुए हैं। विजेताओं को समर्थकों ने माला पहनाकर बधाई दी।
गन्ना विकास समिति के चुनाव में दरियापुर निवासी अरुण पोसवाल की पत्नी उर्मिला पोसवाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई। तथा संचालाक मंडल भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया जिसमें ऋषिपाल उपसभापति, तथा प्रतिनिधि के तौर पर पंकज कुमार, सोहनबीरी, प्रेमपाल, सुधीर,कृभको प्रतिनिधि आदेश कुमार, इफको से प्रतिनिधि विकास कुमार,
तथा जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर से प्रतिनिधि के तौर पर श्रीमती कमलेश निर्वाचित हुए क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने उर्मिला पोसवाल के निर्विरोध निर्वाचित होने पर को बधाई दी, चुनाव अधिकारी के रूप मे गौरव कुमार, सचिव ओम प्रकाश, खंड विकास अधिकारी अक्सीर खान के अलावा ब्लॉक् प्रमुख अनिल राठी ,अमित राठी, देवेंद्र चैयरमैन, मुमताज चैयरमैन,राजीव चैयरमैन,आनंद कुमार,प्रबंधक वरुण सहरावत, संदीप अलीपुरा,बिन्नू राठी,गुड्डू ककरौली, वेदवीर सिंह, राजेश चैयरमैन आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय