मेरठ। मेरठ डीएम डॉ.वीके सिंह और एसएसपी डॉ.विपिन ताडा ने जनपद में रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान रैन बसेरों का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने भैसाली बस अड्डे पर जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किये।
रात्रि में जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा जनपद के विभिन्न स्थलों पर रात्रिकालीन भ्रमण के लिए निकले। दोनों अधिकारियों ने रैन बसेरे एवं भैसाली बस अड्डे का निरीक्षण किया। रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों की व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए वहां रुकने वाले व्यक्तियों का सत्यापन कराया। रैन बसेरों में ठंड से बचाव, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।
संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रैन बसेरों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निरंतर प्रभावी रूप से संचालित रहें। इसके उपरांत भैसाली बस अड्डे पर भ्रमण के दौरान बस अड्डे पर मौजूद गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को शीतलहर के दृष्टिगत कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर आमजन से अपील की गई कि ठंड के मौसम में बेसहारा व्यक्तियों की सहायता हेतु आगे आएं तथा किसी भी असहाय व्यक्ति की जानकारी समय से प्रशासन अथवा पुलिस को दें, जिससे उन्हें तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।