मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के जिला मुख्यालय पर किसी ने तोड़फोड़ कर दी है। जहा पता लगते ही भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मौके पर पहुंच गए। इसी बीच कार्यकर्ताओं का भी भाकियू दफ्तर पर जमावड़ा लग गया।
आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला मुख्यालय के महावीर चौक के निकट स्थित दफ्तर में तोड़फोड़ मिली। जिसे रात किसी समय घटना को अंजाम दिया गया। वही तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मौके पर पहुंच गए। इसी बीच कार्यकर्ताओं का भी भाकियू दफ्तर पर जमावड़ा लग गया। जिला व महानगर अध्यक्ष भी तोड़फोड़ की जानकारी पाकर भाकियू के दफ्तर पर पहुंच गए।
राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने थाना सिविल लाइन पुलिस को दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के मामले से अवगत कराया। भाकियू दफ्तर में तोड़फोड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल की छानबीन करने के बाद चौधरी राकेश टिकट से वार्ता की। जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने चौधरी राकेश टिकट एवं भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही दफ्तर में तोड़फोड़ कर फरार हुए लोगों की तलाश कर गिरफ्तारी की जाएगी।