Friday, April 4, 2025

नव वर्ष पर मेडिकल कालेज मेरठ में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

मेरठ। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में आज नई पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ हुआ। फैक्टी मीटिंग हुई, मारिजों को फल वितरित किए गए तथा स्वागत कक्ष में पंजीकरण तथा दावा वितरण का शुभारंभ किया गया।
पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा प्रीती सिंह ने बताया कि ट्रामा सेंटर में स्थापित नई पैथोलॉजी लैब में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग तथा ट्रॉमा सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए हिमोग्राम, ए बी जी तथा इलेक्ट्रोलाइट की जांच की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।
मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि आज मेडिकल कालेज के समस्त वरिष्ठ एवम कनिष्ठ संकाय सदस्यों के साथ मीटिंग कर सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं तथा वर्ष 2024 में मेडिकल कॉलेज को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए सभी की सार्थक सहभगिता की अपेक्षा की।
प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि मेडिकल कालेज में सन 2024 में डी एम कार्डियोलॉजी, डी एम नेफ्रोलॉजी, एम सी एच प्लास्टिक सर्जरी तथा एम डी फोरेंसिक मेडिसिन, एम डी टी बी एंड चेस्ट पाठ्यक्रम के साथ साथ एम बी बी एस की 200 सीटों करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा और इस लक्ष्य को सभी विभागों के साझा प्रयास से इस वर्ष प्राप्त कर लिया जायेगा।
प्रमुख अधीक्षक डा श्याम सुंदर लाल ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सलय मेडिकल कालेज मेरठ स्थित स्वागत कक्ष में पंजीकरण तथा दावा वितरण का शुभारंभ किया गया तथा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती मरीजों एवम उनके तीमारदारों को नव वर्ष के उपलक्ष्य में फल वितरित किया गया।
इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य, सिनियर एवम जूनियर रेजिडेंट्स, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी गण, छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय