झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में थाना नवाबाद और स्वाट की संयुक्त टीम ने रविवार तड़के एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बााद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि थाना नवाबाद पुलिस और स्वाट टीम आज सुबह वाहनों की चेकिंग में लगी थी। इस दौरान एक संदिग्ध नजर आ रहे मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा। इस पर टीम ने बदमाश का पीछा किया, कुछ दूर जाने के बाद पुलिस को नजदीक आता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया।
घायल गिरफ्तार बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। बदमाश के पास से सोने चांदी के जेवरात,एक तमंचा और कारतूस व एक बाइक बरामद की गयी। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश की पहचान अरविंद रजत (32) के रूप में की गयी जो मध्यप्रदेश में ग्वालियर के अटारी का निवासी है लेकिन हाल में झांसी जनपद के बरूआसागर में रह रहा था। पूछताछ में यह भी पता चला कि नवाबाद, कोतवाली और आसपास के थानाक्षेत्र्रों में कई चोरियों में यह संलिप्त रहा है।