गुरुग्राम। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का एक शातिर अपराध पुलिस के हत्थे चढ़ा है। उसके पास से वारदात में प्रयोग किया गया एक मोबाईल फोन व 1 सिम भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार 18 जनवरी 2023 को एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध पश्चिम में एक शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति ने खुद को जियो रिप्रेजेंटेटिव बताते हुए उसे जिओ में नौकरी दिलाने की बात कही। इसकी ऐवज में उससे 4 जनवरी 14650 रुपये व 5 जनवरी को 26100 रुपये ठग लिए। इस शिकायत की जांच के बाद साइबर थाना में केस दर्ज किया गया।
पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में फोन कॉल करके नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने की वारदात को अंजाम देने वाले 1 आरोपी को सेक्टर-22, गुरुग्राम से काबू किया है। आरोपी की पहचान नीतीश कुमार (22) के रूप में हुई है।
पूछताछ में पता चला है कि वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। वहीं से लोगों को नौकरी दिलाने व लोन दिलाने के नाम पर कॉल करता है। लोगों को अपने विश्वास में लेकर उनसे रेजिस्ट्रेशन व अन्य औपचारिकताओं के नाम पर उन्हें झांसा देकर बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर करवा लेता है। जिससे यहां ठगी की, उससे आरोपी की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इस तरह से ठगी की वारदातें वह पिछले 6 महीने से कर रहा था।