नोएडा। महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी तथा रिटायर्ड वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देवदत्त शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक रिवर ऑफ मोक्षा पिलग्रीमेजेस एलांग द गंगा का विमोचन देश के प्रसिद्ध पत्रकार रजत शर्मा ने प्रगति मैदान में आयोजित पुस्तक मेले में किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि इंद्रेश कुमार, महामंडलेश्वर राघवेंद्रानंद भारती, लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ,मलूक नागर ,डॉक्टर परविंदर कौशल, विवेक शर्मा ,श्रीमती सरला शर्मा, पुस्तक के लेखक कैलाशानंद स्वामी, रिटायर्ड आईएएस अफसर देवदत्त शर्मा ,युवराज मलिक, श्रीमती दीपाली शर्मा सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।