नोएडा। एक खबरिया चैनल में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार ने काम के बढ़ते दबाव से डिप्रेशन में आकर घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर पत्रकार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि उमाकांत राही (उम्र 40) एबीपी न्यूज में वीडियो एडिटर के रूप में कार्य करते थे। उन्होंने बताया कि बीती रात को उन्होंने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह बात पता चली है कि उन्होंने पारिवारिक क्लेश के चलते आत्महत्या किया है। मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। वहीं दूसरी तरफ मृतक की पत्नी का कहना है कि वह मीडिया हाउस एबीपी न्यूज में वीडियो एडिटर के पद पर कार्य कर रहे थे और पहले से डिप्रेशन के मरीज थे। इन दिनों वह काम के दबाव के चलते काफी परेशान चल रहे थे।