Saturday, May 11, 2024

नोएडा में शादी में चलती कार से नोट उड़ाने का वीडियो वायरल, पांच कारें की सीज, 33-33 हजार का कटा चालान

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
नोएडा। यातायात नियमों का उल्लंघन कर चलती कार से कथित रूप से पैसे उड़ाने के मामले में नोएडा की यातायात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों को सीज कर दिया है। सभी गाड़ियों का 33-33 हजार रुपये का चालान किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में सेक्टर-37 से सिटी सेंटर की तरफ आते हुए गाड़ियों के काफिले से लोग पैसे उड़ा रहे हैं। सात सेंकेंड के एक वीडियो में तीन से चार गाड़ियों से कथित नोट उड़ाए जा रहे हैं।
डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि काफिले में शामिल पांच वाहनों को सीज कर दिया गया है। इनको अलग-अलग जगह से बरामद किया गया है। इसके अलावा पांच अन्य गाड़ियों की पहचान हो गई है। इनकी भी तलाश की जा रही है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ यातायात पुलिस की ओर से केस दर्ज कराया जा रहा है। काफिले में कितनी गाड़ियां थी इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। इसमें यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने की धारा को भी जोड़ा जाएगा।
अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई है कि काफिले में शामिल गाड़ियों से जो चीज उड़ाई जा रही है वह नोट है या फिर कागज। इसके नकली नोट होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है। वीडियो को सोशल मीडिया पर 50 से अधिक लोगों ने साझा किया है और कई ने इस पर टिप्पणी भी की है। काफिले में शामिल गाड़ियों में सवार लोग एक बारात में जा रहे थे,तभी यह घटना हुई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय