मुजफ्फरनगर। जनपद के छपार क्षेत्र स्थित रामपुर तिराहा पुलिस चौकी पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। समझौते के दौरान ही दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि चौकी में ही लात-घूंसे और थप्पड़ चलने लगे। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस मौके पर मौजूद थी और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन वे एक-दूसरे पर हमले करते रहे। पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद काफी देर तक दोनों पक्षों के कई युवक आपस में लड़ते रहे।