मनीला। वियतजेट के यात्री विमान (एयरबस ए-321) को तकनीकी खराबी के कारण बुधवार सुबह उत्तरी फिलीपीन में आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में सवार 214 लोग और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।
फिलीपीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो के अनुसार यह विमान दक्षिण कोरिया के शहर इंचियोन से वियतनाम जा रहा था। अचानक आई तकनीकी खराबी से उसे इलोकोस नॉर्ट प्रांत में लाओआग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा। यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की जा रही है। तब तक यात्रियों को लाउंज में इंतजार करने के लिए कहा गया है।