चरथावल। विद्युत निगम की विजिलेंस की टीम ने चरथावल सहित कई गांवों में विद्युत चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया। एक दर्जन घरों में कटिया डालकर चोरी पाई गई।उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बुधवार सुबह करीब पांच बजे एसडीओ प्रांशु त्यागी के साथ विजिलेंस की टीम ने चेकिंग शुरू की।चरथावल कस्बे के मोहल्ला ब्रह्मणान, छिपीयान, हलवाईयान, शेखजादगान शर्की, रोहाना रोड, बाजार कलां, ठाकुरद्वारा मंदिर में टीम ने कई दर्जन घरों में चेकिंग की। कुछ लोगों की शिकायत थी।
इसके अलावा लुहारी खुर्द एवं कुल्हेड़ी में भी चैकिंग अभियान चलाया गया, जहां पर टीम ने उपभोक्ताओं के मीटर चेक किए।कई स्थानों पर कट लगाकर विद्युत चोरी पाई गई।विद्युत एसडीओ प्रांशु त्यागी ने बताया कि बारह लोगों के यहां चोरी पाई गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विजिलेंस टीम के जेई, चरथावल जेई सुजीत कुमार एवं भारी संख्या में कर्मचारी एवं फोर्स मौजूद था।