Saturday, April 26, 2025

मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन ने चार निरीक्षक और 12 उप निरीक्षकों के तबादले किए

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत जिले के विभिन्न थानों एवं चौकियों में जमे इंस्पेक्टर व दरोगाओं का तबादला करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर 16 इंस्पेक्टर व दरोगाओं को इधर से उधर भेजा गया है। कई चौकी प्रभारी और इंस्पेक्टर तबादला कर थानों एवं कोतवालियो में भेजे गए हैं। वहीं पुलिस लाइन से भी कई दरोगाओ को एसएसपी द्वारा अब फील्ड में भेजा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर जगदीश सिंह को मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसओजी प्रभारी द्वितीय आनंद मिश्रा तबादला कर अब विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक नेमचंद को थाना पुरकाजी पर इंस्पेक्टर क्राइम नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार चतुर्वेदी को पुलिस लाइन से निकालकर कचहरी सुरक्षा का प्रभारी बनाया गया है।

[irp cats=”24”]

खतौली कोतवाली की कस्बा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक मोहित चौधरी को तबादला कर एसओजी में वित्तीय प्रभारी नियुक्त किया गया है। कांवड़ सेल में तैनात उपनिरीक्षक कौशल गुप्ता को स्थानांतरित कर थाना कोतवाली नगर की किदवई नगर चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना कोतवाली नगर की किदवई नगर चौकी के मौजूदा प्रभारी उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह को तबादला कर थाना मंसूरपुर क्षेत्र की बेगराजपुर चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

थाना खतौली पर तैनात चल रहे दरोगा सोम प्रकाश को तबादला कर मंसूरपुर थाना क्षेत्र की राखी पब्लिक स्कूल चौकी का प्रभारी बनाया गया है। एसओजी द्वितीय में तैनात उपनिरीक्षक प्रवेश शर्मा को थाना खतौली की भैंसी चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना जानसठ पर तैनात उपनिरीक्षक सुरेंद्र राय को खतौली स्थानांतरित कर भूड चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अमित कुमार को थाना पुरकाजी में शेरपुर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया है।

थाना शाहपुर पर तैनात उपनिरीक्षक नवीन गौतम को स्थानांतरित कर खतौली भेजा गया है, जहां उन्हें कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक अजय प्रसाद गौड़ को एसओजी प्रथम में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस लाइन में तैनात दरोगा रमेश चंद शर्मा को थाना बुढ़ाना फुगाना पर तैनाती दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक कमल सिंह को महिला थाने में भेजा गया है। उपनिरीक्षक जय किशोर को पुलिस लाइन से हटाकर थाना ककरौली में नियुक्त किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय