Saturday, April 12, 2025

मुज़फ्फरनगर-श्रीराम की पूजा-अर्चना करने के बाद विकल्प जैन ने किया चुनाव प्रचार प्रारंभ

मुजफ्फरनगर। लगातार नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार की गति तेज कर दी गई है। शनिवार को आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पर वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन एवं उनके पति विकल्प जैन के साथ रामलीला कमेटी से जुड़े कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के द्वारा भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना की गई, जिसके बाद विकल्प जैन के द्वारा अपने चुनाव प्रचार को शुरू किया गया, जहां पर विकल्प जैन द्वारा माडी की धर्मशाला के आसपास  की गलियों में पहुंचकर आगामी 4 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव में वार्ड 33 से निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।
 उन्होंने कहा कि उनका चुनाव चिन्ह तराजू का निशान है, जिस पर मोहर लगाकर उन्हें विजय बनाएं। ढोल नगाड़ों के साथ वार्ड 33 के लोगों के द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के पति विकल्प जैन का भव्य स्वागत किया गया , उनके द्वारा घर-घर जाकर सीमा जैन के पक्ष में मतदान करने के लोगों से अपील भी की गई।
भाजपा नई मंडी मंडल की मंत्री सीमा गोस्वामी ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी से टिकट की लाइन में थी, लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जहां पर भाजपा के नेताओं ने कहा कि जैन समाज को ज्यादा से ज्यादा भाजपा से जोडऩा है, जिसको लेकर उनके द्वारा विकल्प जैन का समर्थन किया गया है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा जैन समाज को जोड़ा जा सके, इसलिए वह सभी क्षेत्र के लोगों से अपील करती है कि ज्यादा से ज्यादा वोट सीमा जैन को देकर विजय बनाएं।
वहीं क्षेत्र के लोगों के द्वारा विकल्प जैन को अपना समर्थन देते हुए उन्हें जीत का आश्वासन दिया गया  और कहा कि विकल्प जैन एक विकास पुरुष है, उनके द्वारा पहले भी पूरे क्षेत्र में विकास कराया गया है, इसलिए इस बार फिर उनकी पत्नी सीमा जैन को पूरे क्षेत्र के लोग नगरपालिका में भेजने का काम करेंगे।
इस अवसर पर डोर टू डोर में सभासद विकल्प जैन के साथ लगातार अनिल ऐरन, अमित भारद्वाज, ब्रिजेश मित्तल, गौरव चौधरी एडवोकेट, मनीष अग्रवाल श्याम परिवार, राकेश मित्तल, गौरव गोयल, मन्नू पंडित, नीरज अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, लक्ष्य भाटिया, राकेश बंसल, मनमोहन, कर्नल नीरज अग्रवाल, अंकित गोयल, विक्की भाटिया, संदीप मामा, नितिन जैन, रवि गुज्जर, विपिन जैन, गोपाल ड्राई क्लीनर, गोविंद शर्मा, विकास भारद्वाज, विकास पाटिल, मदन लाल, नरेश गुर्जर, शकर सिंह भोला, दीपक चौधरी, विनय राणा, गोल्डी राठी, राजीव चरथावल वाले, विशाल गुप्ता, अभिषेक चीनी वाले, राजीव तायल, देवेंद्र भगत, राधे पंडित सहित सैकड़ो वार्डवासी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :  मुजफ्फरनगर में सनसनी: जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय