Monday, April 14, 2025

मेरठ में प्रेमी को खंभे से बांधकर पीटा, ग्राम प्रधान गिरफ्तार

मेरठ। थाना जानी प्रभारी के मुताबिक आरोपी ग्राम प्रधान द्वारा पीटा गया युवक थाना क्षेत्र के सहले नगर गांव का रहने वाला है। युवक अपनी चचेरी बहन के साथ भाग गया था। युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। थाना जानी के सहले नगर गांव में एक प्रेमी को खंभे से बांधकर डंडों से पीटा गया।

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली

 

पीटने वाला व्यक्ति ग्राम प्रधान बताया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि जब ग्राम प्रधान द्वारा प्रेमी की पिटाई की जा रही थी, तब गांव के लोग तमाशा देख रहे थे। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। थाना जानी प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान यास्मीन को गिरफ्तार कर लिया है। थाना जानी प्रभारी के मुताबिक आरोपी ग्राम प्रधान द्वारा पीटा गया युवक थाना क्षेत्र के सहले नगर गांव का रहने वाला है। युवक अपनी चचेरी बहन के साथ भाग गया था।

 

शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

 

युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक दो दिन पहले ही युवक गांव लौटा था, जिसे लेकर पंचायत की तर्ज पर ग्रामीणों की बैठक हुई थी। बताया जा रहा है कि इस कथित पंचायत के दौरान एक बार फिर किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद प्रेमी युवक को सजा देने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें :  देवबंद : स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल का वार्षिक परिणाम घोषित,स्कूल चेयरमैन साद सिद्दीकी ने बच्चों को दी बधाई

 

 

शाहपुर में भाई पर हमला, छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

 

इसके बाद ग्राम प्रधान ने प्रेमी के हाथ-पैर खंभे से बांध दिए और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। थाना जानी प्रभारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, आरोपी यास्मीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस बीच, यह घटना गांव में चर्चा का विषय बन गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय