जानसठ। गांव जटवाड़ा की दलित बस्ती के रविदास मंदिर में बने बारातघर में ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा जबरदस्ती सचिवालय बनाने का विरोध करते हुए खतौलीके पूर्व विधायक विक्रम सैनी को ज्ञापन देकर सचिवालय हटवाने की मांग की है।
गांव जटवाड़ा की दलित बस्ती में बने दलित समाज के रविदास मंदिर में दलित समाज द्वारा 20 वर्ष पूर्व मेहनत मजदूरी कर समाज के लिए बारात घर बनवाया गया था दलित समाज के व्यक्तियों ने गांव कवाल पहुंचकर खतौली के पूर्व विधायक विक्रम सैनी को ज्ञापन देकर बताया कि जटवाड़ा गांव मुस्लिम बाहुल्य गांव है, जिसके चलते दलित समाज का शोषण किया जा रहा है।
दलित समाज द्वारा मेहनत मजदूरी कर अपनी बस्ती में रविदास मंदिर में एक धर्मशाला का निर्माण 20 वर्ष पूर्व किया था। ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा जबरदस्ती बारात घर में सचिवालय बना दिया है, जिसके चलते बहू-बेटियों को मंदिर में पूजा-अर्चना करने में भी परेशानी आ रही है।
खतौली के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने दलितों की समस्या को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया दलित समाज के बारातघर में बने सचिवालय को हटवाने को कहा गया है। विधायक ने कहा कि गांव का माहौल खराब होता है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करने का विधायक को आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में अशोक कुमार, महक सिंह, राजेंद्र, विकास कुमार, कौशिक, बालवीर व सुरेश आदि मौजूद है।