मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में नगलाताशी डिवाइडर रोड स्थित शिव धाम कॉलोनी व नगलाताशी के ग्रामीण दोबारा से रास्ते को लेकर आमने-सामने आ गए। दरअसल, कॉलोनी के रास्ते को लेकर काफी समय से ग्रामीणों व कॉलोनी वासियों के बीच में विवाद चल रहा है।
पूर्व में भी प्रशासनिक अधिकारियों ने रास्ता खुलवा दिया था। कॉलोनी वासियों का आरोप है कि ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर दीवार कर बंद कर दिया है। मामले की जानकारी होने के बाद कॉलोनी वासियों में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रॉपर्टी डीलर ने उनके रास्ते पर जबरन कब्जा किया है। वहीं, कॉलोनी वासियों व ग्रामीणों के बीच जमकर तू- तू मैं- मैं हुई। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में ले लिया। शिव धाम कॉलोनी के लोग रास्ता खोलने को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।