सहारनपुर। सहारनपुर के दिल्ली रोड पर स्थित गांव तहारपुर में ग्राम वासियों ने इकट्ठा होकर नशे के खिलाफ बिगुल बजाते हुए पूरे गांव में पोस्टर लगा दिए हैं। साथ ही उन्होंने अपनी आने वाली पीढ़ियों एवं युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रशासन से भी सहयोग की अपील की है।
सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली की चौकी रामनगर के अंतर्गत यह गांव आता है। लोगों का आरोप है कि गांव में स्मैक एवं अवैध शराब की बिक्री हो रही है। जिसके खिलाफ गांव वालों ने कई बार चौकी पर शिकायत भी की है। लेकिन चौकी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
जिससे अवैध स्मैक एवं शराब से युवा पीढ़ी खराब होती जा रही है। उन्होंने शासन प्रशासन से गांव को नशे से बचाने की अपील की है। ग्राम वासियों का कहना है कि इससे युवा एवं बच्चे अपराध की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे पूरे गांव में दहशत है।
क्योंकि नशा पूरा करने के लिए युवा एवं बच्चे चोरी कर रहे हैं, एवं अपने घरों का सामान बेचकर नशे की लत को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से गांव को नशे से बचाने की अपील की है।