Sunday, March 26, 2023

मुजफ्फरनगर के विराज चौधरी ने इंडिया ओपन में एक और रजत पदक झटका

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के युवा शूटर विराज चौधरी ने दिल्ली में दिनांक 11 से 16 मार्च तक चल रही तीसरी आल इंडिया ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में शाट गन (12 बोर) की ट्रेप टीम स्पर्धा का रजत पदक जीत कर एक बार फिर से जिले का नाम रोशन किया है ।

- Advertisement -

छोटी उम्र से ही उत्तराखंड स्टेट की ओर से खेलते हुए राष्ट्रीय विभिन्न राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेते रहे हैं और उन्होंने प्रदेश और देश की विभिन्न स्पर्धाओं में दजर्नों मेडल हासिल किए हैं ।

विराज की यह एक और नई उपलब्धि है साथ ही देश के बड़े शूटरों में अपना स्थान भी बना लिया है ।

- Advertisement -

विराज चौधरी के नुमाइश कैम्प स्थित घर पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है,
उनके पिता हरेन्द्र चौधरी ने बताया विराज बचपन से ही नेशनल राइफल एशोसिएसन का सदस्य है और इस वर्ष का उत्तराखंड स्टेट का शाट गन ट्रैप का गोल्ड मेडल भी उसी के पास है ।

Related Articles

- Advertisement -

STAY CONNECTED

74,726FansLike
5,127FollowersFollow
31,191SubscribersSubscribe
- Advertisement -

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय