गाजियाबाद। गाजियाबाद में खाना पैकिंग करते समय थूकने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने यह वीडियो वायरल किया था और इसका बीड़ा उठाया था।
गाजियाबाद के थाना क्षेत्र का यह 29 सेकंड का वीडियो देखिए। यह वीडियो किसी ने सीडी पर चढ़कर बनाया है। इसमें दिख रहा है कि नीचे जो खाना पैक हो रहा है उसमें दो युवक है। एक युवक बैठा हुआ है जबकि दूसरा खड़ा है। खड़ा हुआ युवक हिंदू संगठनों के मुताबिक खाना पैक करके उसमें थूक रहा है। उन्होंने वीडियो वायरल किया उसके बाद शिकायत भी की। इनका आरोप है कि यह होटल एक धर्म विशेष का है और वह दूसरे धर्म के लोगों का खाना ऐसे ही पैक कर के देते हैं।
शिकायत और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।