फरीदाबाद। तीन दिन पूर्व कार के बोनट व ऊपर बैठकर हुड़दंग मचा रहे युवाओं का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए रविवार को पोस्टल चालान उनके घर पहुंचाए है। एक मार्च को मथुरा हाईवे पर युवाओं ने हुडदंग मचाया था।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि एक मार्च को कुछ असामाजिक तत्वों ने मथुरा हाईवे पर अपनी गाड़ी के बोनट पर छत पर बैठकर यातायात के बीच अवरोध उत्पन्न किया था। फरीदाबाद में स्मार्ट सिटी के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात सामने आई तो सीसीटीवी टीम ने तुरंत मामले में कार्रवाई करते हुए गाड़ी चालकों के घर पोस्टल चालान कर पहुंचा दिए गए थे।
ट्रैफिक पुलिस यातायात को लेकर सतर्क है अगर किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा यातायात में अवरोध उत्पन्न किया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फरीदाबाद पुलिस यातायात को सुगम बनाने के लिए तत्पर है।
यातायात पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों में यातायात को लेकर जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाए जाते हैं। साथ ही नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान पोस्टल और सीसीटीवी कैमरे के द्वारा किए जाते हैं।