लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक वोल्वो बस पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से कुछ यात्री महाकुंभ को जा रहे थे।
मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर में आज होने वाली महापंचायत स्थगित, डीएम व आयोजकों के बीच बनी सहमति
दिल्ली से सवारियों को लेकर एक वोल्वो बस लखनऊ की ओर आ रही थी। रविवार की सुबह तिकुनिया मोड़ पर बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बस में सवार घायल यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इनमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आयीं, जो प्राथमिक उपचार के बाद अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गये।
मुजफ्फरनगर में बिना लाइसेंस के औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर छापामार कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, बस में तीस से अधिक सवारी भरी थी। इनमें कुछ लोग महाकुंभ जा रहे थे। कुछ यात्री बाराबंकी और सुलतानपुर के रहने वाले हैं। अमन नाम के ट्रैवल एजेंट ने बस को बुक किया था। घटना के बाद से चालक फरार है। घायलों में एक बच्चे की हालत ज्यादा नाजुक है। सात महिलाएं भी घायल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।