Sunday, February 23, 2025

शाहजहांपुर में मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार, कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं

शाहजहांपुर। यूपी के जनपद शाहजहांपुर में आज लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान हो रहा है। इस दौरान विधानसभा जलालाबाद क्षेत्र के गांव औरंगाबाद के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए वोट डालने से इनकार कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव तक आने का रास्ता नहीं है। आग लगने पर फायर ब्रिगेड नहीं आ सकती। चुनाव में पोलिंग पार्टियों को तीन किलोमीटर पैदल चलकर आना पड़ता है। बरसात में पुलिया कट जाती है, जिस कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें होती है। कई बार प्रशासन से भी गुहार लगाई, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।

सेक्टर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया है उनकी समस्या का समाधन करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया की ग्रामिण को मतदान करने के लिए मनाया जा रहा है। फिलहाल मतदान केंद्र सुबह से सुना पड़ा है और ग्रमीण अपनी मांग पर डटे हुए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय