मेरठ। थाना पल्लवपुरम पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आज 3 मई को क्षेत्राधिकारी दौराला के निर्देशन में थाना प्रभारी मुन्नेश सिह द्वारा टीम गठित मुखविर की सूचना पर दौराने चेकिंग पल्हैडा चौपला से पावली खास रोड आलू फार्म हाउस के सामने से मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
आरोपी का नाम श्रवण कुमार है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्लवपुरम पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र माताराम निवासी म0नं0 114 रजवन बडा बाजार थाना सदर बाजार जनपद मेरठ का रहने वाला है।