मेरठ। थाना फलावदा पुलिस ने मारपीट की घटना में वांछित युवक को गिरफ्तार किया है। दिनांक 23 अक्टूबर को अभियुक्त नीशू उर्फ कपिल पुत्र दीपक ने वादी धर्मेन्द्र पुत्र जगदीश के साथ गाली गलौंज, मारपीट व जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी।
इस मामले में वादी धर्मेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी ग्राम दादुपुर थाना फलावदा मेरठ, की तहरीर के आधार पर थाना फलावदा पर बीएनएस की धाराओं में बनाम नीशू उर्फ कपिल उपरोक्त पंजीकृत किया गया था।
थाना फलावदा पुलिस द्वारा गस्त व चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति,वाहन के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त नीशू उर्फ कपिल पुत्र दीपक निवासी ग्राम दान्दूपुर उर्फ अहमदपुर थाना फलावदा मेरठ को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया है।