सहारनपुर। औषधी विभाग के सहायक आयुक्त दीपालाल के नेतृत्व में आज दिल्ली रोड़ स्थित एक फ्लैट पर छापेमारी की गई। जहां मशीन और बोरे में भरी दवाइयां मिली।
छापेमारी के दौरान गोदाम में एक व्यक्ति मशीन से दवाइयों की पैकिंग कर रहा था और दूसरा व्यक्ति लेबल चस्पा कर रहा था। टीम ने ढाई बोरे दवाईयां बरामद की। जानकारी करने पर पता चला कि यह फ्लैट गय्यूर अहमद के नाम पर है। मामले की आगे जांच की जा रही है।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
दीपालाल ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि नकली दवाइयों का यह कारोबार करीब दो महीने से चल रहा था और वहां से चोरी-छिपे दवाइयों की आपूर्ति की जाती थी। फ्लैट के बाहर किसी तरह का कोई बोर्ड अथवा बैनर नहीं लगा हुआ था। यह अवैध धंधा करने वाले लोग आसपास के जिलों के मेडिकल स्टोरों पर भी दवाइयां भेजते थे।