गाजियाबाद। जयपुरिया मॉल के सामने घड़ियों के शोरूम साईं क्रिएशन में घुसकर महंगी घड़ियों की चोरी करने वाले वांछित एक लाख के इनामी समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरों के कब्जे से कीमती तीन घड़ियां बरामद हुईं। पुलिस इस मामले में पहले ही कई चोरों को गिरफ्तार कर चुकी है।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि श्याम सुंदर गुप्ता निवासी सेक्टर 19 नोएडा के द्वारा उनके इंदिरापुरम में घड़ियों के शोरूम से करीब 3 करोड़ रुपये की घड़ियां चोरी कर ली। पुलिस ने इस मामले में एक लाख के इनामी सिराज मियां, दो अन्य आरोपी राज गुप्ता और वीपतदास निवासी ग्राम घोडासन वीरता चौक थाना घोडासन को हिंडन बैराज पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
इस मामले में संतोष कुमार जायसवाल और रोहित कुमार पासवान को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की करीब 125 घड़ियां (कीमत करीब 46,36,048) बरामद हुई थी। इसके अलावा राजा निवासी जिला सीतामढ़ी बिहार के कब्जे से दो घड़ियां बरामद की। राकेश कुमार निवासी बीरता चौक के के कब्जे से 2 घड़ियां बरामद हुई। जितेंद्र उर्फ जीतन साहनी के कब्जे से एक घड़ी बरामद हुई थी। इस घटना में 13 आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रकाश में आए थे।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
पूछताछ में चोरों ने बताया कि दीपक शाह अपने अन्य लोगों से शोरूम आदि की रेकी कराकर अपने साथ लाकर बड़े-बड़े शोरूम में चोरी की घटना कराता है। दीपक की नेपाल में काफी जान पहचान है। वह चोरी किया हुआ माल नेपाल में सप्लाई कर देता है। 11 अगस्त को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जयपुरिया मॉल के सामने से घड़ी के शोरूम से काफी मात्रा में महंगी घड़ियां चोरी की थी।