सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना सदर बाजार के अहमद बाग निवासी व्यापारी कुशदुआ की मां बैष्णो सेल्स के नाम से कांफेक्शनरी की दुकान है। जिसे कुछ दिन पहले फोन पर विश्वास दिलाया गया कि यदि वह उनकी कंपनी से पांच लाख रूपए का सामान खरीदेंगे तो उन्हें बहुत लाभ होगा।
व्यापारी कुशदुआ ने भरोसा करके 20 नवंबर को अपने खाते से पांच लाख 13 हजार आठ सौ रूपए बताए गए खाते में ट्रांसफर करा दिए। उसे भरोसा दिया गया कि 22 नवंबर तक सामान पहुंच जाएगा। इसका मैसेज मोबाइल पर भी आया।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
लेकिन एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी व्यापारी को सामान की डिलीवरी नहीं हुई। व्यापारी ने बार-बार उस नंबर पर मैसेज दिए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। हार कर कुशदुआ ने थाना सदर में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।